सड़क ना बनने से नाराज नदबई से केसरा रोड से जुड़े हुए 17 गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सरकार पर अनदेखी व राजनेताओं पर लगाए क्षेत्र को नजरअंदाज करने के आरोप

नदबई से केसरा 14 किमी सड़क से संबंधित 17 गांव के जनप्रतिनिधियों ने किसान पंचायत का गठन कर उपखंड कार्यालय नदबई पर किया प्रदर्शन सरकार व प्रशासन को दिया 11 दिन का अल्टीमेटम समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

नदबई. जहां एक तरफ पूरे राजस्थान में विगत वर्षों में सड़क निर्माण से संबंधित कार्यो की समीक्षात्मक स्तर पर नदबई विधानसभा प्रदेश में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाए हुए हैं। आलम यह रहा है कि वर्तमान सरकार में ही 850 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का जाल नदबई विधानसभा में बिछाया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ किसान पंचायत सड़क मार्ग नदबई से केसरा के करीब 14 किमी से जुडे हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उक्त क्षेत्र की सड़क निर्माण ना होने से नाराज होकर बुधवार को तहसील परिसर स्थित उपखंड कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर आलोक रंजन के नाम उपखंड अधिकारी नदबई जोगेंद्र सिंह गुर्जर सहित तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा।

17 से अधिक गांव, 40 हजार से ज्यादा आबादी , दो जिलों को मिलाने वाला महत्वपूर्ण वैकल्पिक सडक मार्ग लेकिन सरकार की नहीं मिली स्वीकृति

उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया है कि 17 गांव के 40 हजार से ज्यादा आबादी के पंचों द्वारा किसान पंचायत का गठन कर नदबई से केसरा डामर रोड के निर्माण की मांग करते हुए कहा है कि। उक्त रोड विगत वर्षों से बड़ी ही दयनीय स्थिति में है, जिस पर क्षेत्र के पिपरऊ, बरौलीरान, तलछेरा,केसरा, सैंडोली, सालिमपुर, उटारदा, बढा, खुर्रमपुर ,गाजीपुर, चिडरऊआ, कारों, भूतपूरा बाजीपुरा, किशनपुरा, गढीं एवं जोगीपुरा सहित अनेकों गांव के निवासियों के अलावा दो जिलों को मिलाने वाला नदबई खेड़ली रोड का वैकल्पिक मार्ग होने की स्थिति में भी सरकार की अनदेखी व राजनेताओं की नजरअंदाजी के कारण सरकार द्वारा सड़कों हेतु भरपूर बजट देने के बावजूद भी क्षेत्र के 17 गांव को जोड़ने वाली यह सड़क आज भी अपनी बारी का इंतजार कर रही है। ज्ञापन में आगे कहा गया चूंकि अब विधानसभा चुनाव का समय बहुत नजदीक है, अतः उक्त गांवों के वरिष्ठ जनों द्वारा किसान पंचायत के माध्यम से 11 दिन का अल्टीमेटम सरकार व प्रशासन को दिया गया है। अगर इस अवधि में उक्त सड़क मार्ग के निर्माण की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की जाती है। तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर ग्राम पंचायत पिपरऊ, बरौलीरान ,उटारदा एवं बढा सरपंच व उनके प्रतिनिधियों सहित ऊदल राना, दरब सिंह चेयरमैन, धर्म सिंह राना, खैम सिंह, विजय सिंह, राजेंद्र सिंह ,मोहन सिंह रामवीर सिंह, शिव सिंह, मनीराम शर्मा ,मेवाराम, धर्म सिंह, धनीराम शर्मा, महेंद्र सिंह , एडवोकेट गांधी देव, एडवोकेट विष्णु चौहान, सुरेश चंद्र लवानियां, रमनलाल शर्मा, जगदीश उटारदा सहित क्षेत्र से संबंधित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।।

यह भी पढ़ें :  कुशला भील छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now