पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में सवा लाख आहुतियां लगाई
शाहपुरा|कोटडी में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के कुलदेव माँगट देव मालाजी के नव निर्मित मंदिर में बुधवार को स्वर्ण कलश स्थापना व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन बुधवार को सपन्न हुआ।मीणा समाज मोटीस गोत्र के कुलदेवता भगवान श्री मागंट देव मालाजी,भगवान देवनारायण सातुजी, भटेड़ी रानी, कुंडा माताजी एवं छोछूराव भाट, गुरु रावल महाराज की धूनी एवं भेरूनाथजी की आठ मूर्तियों की स्थापना की गई। बड़ा खेड़ा टॉडगढ़ ब्यावर मांगट देव मालाजी पुजारी हरि सिंह, हीरा सिंह, दुर्गा सिंह,नेनु सिंह, पप्पू सिंह ने विधिविधान से ब्रह्म मूर्हत में सूर्य उदय के साथ ही आवाहित देवताओ तथा मंडप पूजन करवाया।पंडित चांदमल उपाध्याय ने विधि विधान से मंत्रोचार के बीच मूर्तियां व कलश का न्यास करवाया मूर्तियों की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा करवायी तत्पश्चात मंदिर पर विधिविधान से भव्य स्वर्ण कलश स्थापना की गई।मंदिर पूर्णाहुति महोत्सव में भाग लेने दूरदराज से समाज के कई प्रबुद्धजन पहुँचे।पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में 25 जोड़ो ने मंत्रोच्चार के बीच हवन करते हुए आहुतियां दी पूर्णाहुति के साथ ही महाआरती हुई। महायज्ञ में आहुतियां दे रहे जोड़ों को मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष महावीर मोटीस ने धूम्रपान वह नशा नहीं करने का संकल्प करवाया तथा बच्चों को शिक्षित करने की शपथ दिलाई।गाजे बाजे के साथ दिन भर भक्त गण नाचते रहे ।महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
Moolchand Peshwani