पंचायती राज विभाग में मनरेगा के तहत एक ही दिन में लगाए सवा लाख पौधे


पंचायती राज विभाग में मनरेगा के तहत एक ही दिन में लगाए सवा लाख पौधे

सवाई माधोपुर, 19 जुलाई। पंचायतीराज विभाग द्वारा मनरेगा एवं अन्य योजना के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सूरवाल में पौधारोपण किया। उन्होंने बताया कि जिले में एक ही दिन में लगभग सवा लाख पौधारोपण किया गया जो अपने आप में बड़ी मिसाल साबित होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कर ग्राम पंचायतों को हरा-भरा बनाया जाएगा जिससे ग्राम पंचायतों की सुंदरता तो बढ़ेगी साथ ही यह पौधे बड़े होकर वट वृक्ष के रूप में सभी के लिए सहायक सिद्ध होंगे। समस्त विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधारोपण कराने के निर्देश प्रदान किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की 225 ग्राम पंचायतों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें पंचायत समिति सवाई माधोपुर में लगभग 21 हजार, खंडार में लगभग 23 हजार, बौंली में 12 हजार, मलारना डूंगर में 14 हजार, चौथ के बरवाड़ा में 12 हजार, गंगापुर सिटी में 30 हजार, बामनवास में 20 हजार पौधे एक ही दिन में लगाए गए।
विकास अधिकारी पंचायत समिति सवाई माधोपुर समय सिंह मीणा ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर में भी पौधारोपण कार्य सघन रूप से किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने ग्रामीण लोगों को पौधारोपण करने की प्रति शपथ दिलाई। साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी उन्हें प्रेरित किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में मनरेगा के अधिशाषी अधिकारी गोपालदास मंगल सहित अधिकारी कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now