प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की 9 वी वर्षगांठ पर लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित


नदबई 26जून। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अग्निशमन कार्यालय में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की 9 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में करीब 70 लाभार्थियों ने भाग लिया जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनुदान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है उन लाभार्थियों से संवाद कर उनके विचार लिए। तथा अनुदान राशि से होने वाली सहायता के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की । संवाद कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, पवन कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, राजेश कुमार उपाध्याय कनिष्ठ अभियंता, सोहनसिंह, कृष्ण कुमार शर्मा शुभम सिंह फौजदार, सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 


यह भी पढ़ें :  सुरक्षित इन्टरनेट दिवस, साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now