सूरौठ में 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ


पहले दिन 576 मरीजों का रजिस्ट्रेशन, 28 रोगियों को ऑपरेशन के लिए किया भर्ती 

सूरौठ । राज्य सरकार के आयुर्वेद विभाग की ओर से यहां स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श, भगंदर, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। चिकित्सा शिविर में पहले दिन 576 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें से 28 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। इसके अलावा 20 मरीजों को पंचकर्म के लिए एडमिट किया गया। शिविर प्रभारी डॉ राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुवघटा वाले थे तथा अध्यक्षता हिंडौन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने की। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त: निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, आयुर्वेद विभाग करौली के उपनिदेशक डॉ नंदकुमार शर्मा, पूर्व उपनिदेशक सुरेश शर्मा, पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक प्रमोद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, जिला शूटिंग बाल संघ करौली के सचिव विश्राम मीणा, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शक्ला, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव शुक्ला, पटेल पृथ्वी लाल मीणा, रिटायर्ड मैनेजर सुशील गोयल, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रमोद तिवाड़ी, युवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राहुल नांगरिया, तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, महादेवा जांगिड़, प्रहलाद ठेकेदार , पृथ्वी लाल मीणा , आयुर्वेद चिकित्सक कृष्ण गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा , राजेश दत्तात्रेय, मुकेश जैन, वरिष्ठ कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, प्रियंका मीणा, कंपाउंडर,अनूप चंद गुप्ता, बृजेश गुर्जर, पूर्व शारीरिक शिक्षक अशोक गोदुहन, समाज सेवी अमर सिंह मीणा, बतू मेंबर, प्रहलाद ठेकेदार, डॉ चेतन शर्मा, संपत कटकडिया, एडवोकेट राजेश मीणा , पूर्व प्रधानाध्यापक विष्णु शर्मा , ओम प्रकाश सैनी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन रमाकांत शर्मा ने किया। शिविर के आयोजन के लिए सूरौठ अग्रवाल समाज ने अग्रसेन वाटिका के भवन को निशुल्क उपलब्ध करवाया है। शिविर स्थल पर आयुर्वेद विभाग की ओर से अस्थाई ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है तथा 60 बेड लगाए गए हैं।

सूरौठ में 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ

ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करने के लिए डॉ नरेश गोपाल, डॉ बालमुकुंद शर्मा, डॉ जसराम गौड़ को लगाया गया है। राज्य सरकार की ओर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान अर्श (बवासीर), भगंदर, मस्से, अस्मरी, वात व्याधि, ग्रधसी, आम वात, गठिया, जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, श्वेत प्रदर, जीर्ण ज्वर सहित विभिन्न बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर का अतिथियों ने भगवान धन्वंतरी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया मुख्य अतिथि संत हरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है। निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के आयोजन से करौली जिले के सूरौठ क्षेत्र के एवं भरतपुर जिले के जुड़े कई गांवों के मरीजों को सहायता मिलेगी। इस शिविर में रजिस्ट्रेशन कर उपचार किया जा रहा है। पूर्व अतिरिक्त निदेशक घनश्याम व्यास ने कहा इस कैंप में अर्श भगंदर के मरीजों को विशेष रूप से लाभ प्राप्त होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now