10 लक्षण पर्व का उत्तम ब्रह्मचर्य एवं वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याण बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|नोगामा में 10 लक्षणपर्व का आज दसवां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य पर प्रातः 1008 भगवान समशरण मंदिर आदिनाथ मंदिर की में माताजी के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौदस के दिन 52 डेरी शिखरो में विराजमान प्रतिमा का एवं भगवान पारसनाथ, नेमिनाथ, शांतिनाथ व मुख्य वेदी में विराजमान आदिनाथ सभी प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया अभिषेक के बाद चातुर्मास पंडाल में गन गोटी में विराजमान प्रतिमा का अभिषेक संस्कार शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों द्वारा एवं उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा अभिषेक किया गया आज का प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य नानावटी अमित कुमार सुभाष चंद्र को प्राप्त हुआ अभिषेक के बाद भगवान वासुपूज्य का विधान पवित्रमती माताजी करण माताजी गरिमामति माताजी के सानिध्य में विधान के अर्घ्य चढ़ाए गए आज इस अवसर पर कुबेर इंद्र गांधी नवीन कुमार मीठालाल सौधर्म इंद्र गांधी सुधीर व इंद्र राकेश रमणलाल, जयप्रकाश शांतिलाल विनोद लक्ष्मी लाल को प्राप्त हुआ आज इस अवसर पर भगवान वासुपुज्य का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य नानावटी श्रीपाल बादामीलाल, महावीर ट्रेडर्स पंचोरी संदीप कुमार,गांधी चैत्य रिंकेश महेंद्र गांधी दिलीप कुमार मीठालाल को प्राप्त हुआ एवं दोपहर में तत्वार्थ सूत्र का वाचन माताजी द्वारा किया गया शाम को महाआरती एवं भक्तांबर विधान के 48 दीप पंडित रमेशचंद्र गांधी मोनू भैया मुंगावली, राशी दीदी,वीणा दीदी के सानिध्य में प्रज्वलित किए गए आज की भक्तांबर आरती का सौभाग्य कलश ट्रेडर्स को प्राप्त हुआ आज इस अवसर पर उपवास करने वाले तपस्वियों द्वारा जैन मंदिर में चांदी के कलश,चवर,छत्र, चांदी की थाली इत्यादि भेट किए गए चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र गांधी नरेश जैन ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर को तपस्वियों का पारणा चातुर्मास कमिटी अध्यक्ष निलेश जैन द्वारा करवाया जाएगा एवं दिनांक 19 सितंबर को रथोत्सव कार्यक्रम एवं तपस्वियों की शोभा यात्रा गाजो बाजो के साथ नगर भ्रमण करेगी उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता गांधी सुरेश चंद्र द्वारा दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!