शंकरगढ़, प्रयागराज। क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बारा विधायक डॉक्टर वॉचस्पति से पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की थी,जिस पर बारा विधायक द्वारा क्षमता वृद्धि कराते हुए 5 एम वी ए के स्थान पर 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया तथा लगने पर उद्घाटन किया।बता दें कि क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की समस्या काफी बढ़ गई थी तथा लोड बढ़ने के कारण बार-बार बिजली कट जाती थी जिसको लेकर नगर के व्यापारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बारा विधायक डॉ वाचस्पति को प्रकरण से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की। बारा विधायक ने लोगों की मांग पर पावर हाउस में लगे 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर क्षमता वृद्धि कराते हुए 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया तथा इसका उद्घाटन भी किया। बताया गया कि शंकरगढ़ पावर हाउस से चार फिटरों में विद्युत वितरण किया जाता है । पहले पावर हाउस में दो पांच एम वी ए के ट्रांसफार्मर लगे हुए थे जिनकी क्षमता वृद्धि कराते हुए विधायक द्वारा पिछले वर्ष एक ट्रांसफार्मर को पांच से आठ एम वी ए कराया गया तथा दूसरे को अब पांच से दस एम वी ए का कराया गया। इस मौके पर डॉ विनोद त्रिपाठी, विजय कुमार निषाद, दिलीप चतुर्वेदी, फूलचंद पटेल, अखिलेश सिंह पटेल, विद्युत विभाग एस डी ओ भगवंत सिंह, जे ई अनिल कुमार प्रजापति , जगमोहन एवं विद्युत विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।