शंकरगढ़ पावर हाउस में लगा 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर विधायक बारा ने किया उद्घाटन


शंकरगढ़, प्रयागराज। क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बारा विधायक डॉक्टर वॉचस्पति से पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की थी,जिस पर बारा विधायक द्वारा क्षमता वृद्धि कराते हुए 5 एम वी ए के स्थान पर 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया तथा लगने पर उद्घाटन किया।बता दें कि क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की समस्या काफी बढ़ गई थी तथा लोड बढ़ने के कारण बार-बार बिजली कट जाती थी जिसको लेकर नगर के व्यापारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बारा विधायक डॉ वाचस्पति को प्रकरण से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की। बारा विधायक ने लोगों की मांग पर पावर हाउस में लगे 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर क्षमता वृद्धि कराते हुए 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया तथा इसका उद्घाटन भी किया। बताया गया कि शंकरगढ़ पावर हाउस से चार फिटरों में विद्युत वितरण किया जाता है । पहले पावर हाउस में दो पांच एम वी ए के ट्रांसफार्मर लगे हुए थे जिनकी क्षमता वृद्धि कराते हुए विधायक द्वारा पिछले वर्ष एक ट्रांसफार्मर को पांच से आठ एम वी ए कराया गया तथा दूसरे को अब पांच से दस एम वी ए का कराया गया। इस मौके पर डॉ विनोद त्रिपाठी, विजय कुमार निषाद, दिलीप चतुर्वेदी, फूलचंद पटेल, अखिलेश सिंह पटेल, विद्युत विभाग एस डी ओ भगवंत सिंह, जे ई अनिल कुमार प्रजापति , जगमोहन एवं विद्युत विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now