उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को क्षेत्र विकास का 10, सूत्रीय मांग पत्र सोंपा


गंगापुर सिटी| राजस्थान सरकार की माननीया दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्र के विकास के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि माननीय उप मुख्यमंत्री महोदया को 1, गंगापुर सिटी को अतिरिक्त जिला मुख्यालय का दर्जा स्थाई रूप से देने वह क्षेत्र के अपराधीकरण को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक का पद सृजित करने व जिला कलेक्टर महोदय द्वारा प्रतिमाह दो बैठकें करने की मांग रखेंगे ,2, क्षेत्र के एकमात्र धुधेश्वर धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए बजट जारी किया जावे 3, कुशाल लेक परियोजना का कार्य शीघ्र होने के साथ प्लान के अनुसार इसके नहरी एरिया में स्वच्छ जल भरने का कार्य हो अभी इसमें गंदे नाली का पानी भरा जा रहा है जो वातावरण को गंदा कर रहा है 4, गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में रिंग रोड बनाकर नेशनल हाईवे मार्ग से जोड़ा जाना चाहिए सवाई माधोपुर मार्ग से ताजपुर होते हुए करौली नेशनल मार्ग से जोड़ा जा सकता है इससे 12 किलोमीटर का अंतर कम होगा 5, गंगापुर सिटी तहसील कार्यालय आजादी के बाद से ही पुराने भवन में संचालित है क्षेत्र की हजारों की संख्या में आम जनता का अपने राजस्व कार्य के लिए आना जाना लगा रहता है तहसील कार्यालय को नए भवन के लिए स्थान चयन कर आधुनिकरण किया जावे 6, नगर परिषद में वर्षों से स्थाई आयुक्त की नियुक्ति नहीं हो सकी है जिससे आम जनता के कार्य एवं विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं आयुक्त की स्थाई नियुक्ति की जावे 7, बाबा श्याम की कृपा से शहर की कुशाल लेक नहर के पास श्याम बाबा का विशाल और भव्य मंदिर है जिसमें प्रतिदिन हजारों और विशेष मौकों पर लाखों दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते हैं यहां पर परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग सुविधा सहित अन्य विकास के आयाम स्थापित किए जावे 8, नगर परिषद क्षेत्र की जनता को पूर्व में 72 घंटे में वर्तमान में 48 घंटे में पेयजल की सप्लाई की जा रही है 30 मिनट पेयजल जल सप्लाई पर्याप्त नहीं होने के साथ गर्मी में स्थिति और खराब होने का अंदेशा है चंबल पेयजल परियोजना वाटर पंप ठीक करके 24 घंटे में पेयजल सप्लाई सुचारु की जावे 9, नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग और मुख्य बाजारों में पार्किंग, सुलभ कंपलेक्स, का अभाव है एवं सिवरेज लाइन एवं अमृत जल परियोजना के चलते कार्य से सड़के खराब है प्रत्येक मार्ग पर नई सड़क का निर्माण किया जावे 10, जयपुर मुख्यालय जाने के लिए क्षेत्र की हजारों की संख्या में आम जनता का आवागवन रहता है लेकिन जयपुर मुख्यालय से वापसी के लिए दुर्गापुर बाया चाकसू कोथुन, लालसोट मार्ग पर दोपहर 3:00 बजे के बाद एक भी रोडवेज परिवहन का साधन संचालित नहीं है जिससे आम जनता को आवा गमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है रोडवेज बस सेवाएं शाम 7:00 बजे तक इस मार्ग पर संचालित की जावे। उपरोक्त मांगों का ज्ञापन माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी को सौंपा इससे पूर्व डिप्टी सीएम के आगमन पर जलोखरा गांव के पास अंकित वेंट क्लीनिक प्रताप नगर जयपुर द्वारा शामियाना लगाकर स्वागत किया गया डॉ शोभित गुप्ता प्राची गुप्ता द्वारा गुलदस्ता भेंट कर श्रीमती उषा गुप्ता सुमन गुप्ता मीना गुप्ता द्वारा डिप्टी सीएम दिया कुमारी को चुनरी औढाई व पुष्प वर्षा की इस मौके पर देवेंद्र सिंह राठौड़ भाजपा पूर्व जिला महामंत्री नवल मलारना वाले ब्रह्मानंद गुप्ता सवाई माधोपुर से पधारे सभी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा 31 किलो की माला पहनकर स्वागत में सम्मान किया साथ में जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का स्वागत सत्कार किया इस मौके पर मनोज बंसल नितेश मोदी समाजसेवी वेदप्रकाश मंगल विष्णु गुप्ता आदि सहित सैकड़ो पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now