गंगापुर सिटी, 19 अप्रैल | पंकज शर्मा विद्यालय परिवार ने माला,साफा एवं मुँह मीठा करवाकर किया बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन शिक्षा के क्षेत्र में प्रति वर्ष नये आयाम स्थापित करने वाले एवं प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल एकेडमी के 10 विद्यार्थियों का आईआईटी एडवांस की परीक्षा के चयन हुआ। विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा विद्यालय के विजयालक्ष्मी ऑडिटोरियम में सफल विद्यार्थियों को एवं उनके माता पिता को माला, साफा एवं मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। इसी बीच विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि लगभग 60% विद्यार्थियों का 12 वी के साथ आईआईटी एडवांस के लिए चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों में शिवकुमार गुर्जर, मयंक कुमार, विमल गुर्जर, गणेश गुर्जर, महेंद्र जाटव, पूरण मीना, अंकित मीना, अभिषेक मीना, विवेक कुमार मीना एवं पूजा मीना शामिल है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा ने बताया कि आईआईटी जैसे परीक्षा में कक्षा 12 में अध्यनरत रहते हुए उसे क्वालीफाई करना यह एकेडमी की उपलब्धि को दर्शाता है। साथ ही बताया कि अपनी प्रतिभा का परिचय देकर कुहू इंटरनेशनल एकेडमी के नाम को एक बार फिर गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों ने क्वॉलिटी वाइज शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर संस्कार से सफलता तक की यात्रा के मुख्य उद्देश्य को सार्थक किया है। अंत में निदेशक महोदय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बताया कि कुहू स्कूल बच्चों की श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार के किए समर्पित है।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।