बौंली, बामनवास। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को भी कार्रवाई करते हुए पांच कार, दो पिकअप, एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। बौंली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को दूसरे दिन भी ब्लेक शीशे लगे व बिना नंबर वालों के विरुद्ध लगातार की गई कार्रवाई के तहत पांच कारं दो पिकअप, एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। लगातार शिकायत प्राप्त होने पर बौंली पुलिस ने गोलपुर बंधावल से एक अवैध बजरी खनन परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को भी पृथक से जब्त कर उसके चालक, मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।