बौंली, बामनवास। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को भी कार्रवाई करते हुए पांच कार, दो पिकअप, एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। बौंली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को दूसरे दिन भी ब्लेक शीशे लगे व बिना नंबर वालों के विरुद्ध लगातार की गई कार्रवाई के तहत पांच कारं दो पिकअप, एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। लगातार शिकायत प्राप्त होने पर बौंली पुलिस ने गोलपुर बंधावल से एक अवैध बजरी खनन परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को भी पृथक से जब्त कर उसके चालक, मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।