मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही
सवाई माधोपुर, 24 अक्टूबर। दीपावली के त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सवाई माधोपुर में गुरुवार को भी कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान व जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
जिला मुख्यालय पर कार्यवाही करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा वर्धमान मिष्ठान्न भंडार बजरिया से मावा मिठाई मावा का सेम्पल लिया गया व सूखी व फंगस लगी 100 किलो मावा मिठाई मौके पर नष्ट करवाई गई।
बालाजी मावा भंडार बजरिया से महान घी का सैम्पल लिया गया और एक लीटर के 25 घी के डब्बे मिलावटी घी के संदेह में सीज किये गए। अग्रवाल सोन पपडी भंडार राजनगर से सोन पपडी का सेम्पल, जैन ट्रेडर्स से पनीर व मावा का सेम्पल, अग्रवाल ट्रेडर्स खेरदा से रिक्शा ब्रांड सरसो तेल, शेखावाटी मिष्ठान्न भंडार से मिल्क केक का सेम्पल लिए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।