शंकरगढ़ पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ट्रैक्टर में लदी 100 बोरी अवैध यूरिया खाद बरामद
प्रयागराज।थाना शंकरगढ़ पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पहटह रोड बॉडर से एक ट्रैक्टर में लदी 100 बोरी अवैध यूरिया खाद बरामद की गई।ट्रैक्टर चालक नीर पुत्र छोटेलाल निवासी मनिका थाना जनेह रीवा मध्य प्रदेश द्वारा खाद व ट्रैक्टर के सम्बन्ध में कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया है ।बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर, पावर ट्रैक 439 डीएस रंग नीला को सीज किया गया। पकड़े गये खाद के सम्बन्ध में कृषि विभाग के अधिकारीयों द्वारा जांच की जा रही है ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।