विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देना मेरा परम लक्ष्य-प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का एक मात्र सर्वश्रेष्ठ संस्थान बन गया है। विद्यालय प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष सफल विद्यार्थी निकालता है।बता दें कि शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाला न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कूल है। यहां के शिक्षको तथा यहां की सुविधाओं की क्षेत्र की अभिभावकों ने तारीफ की है। बताया गया की बोर्ड परीक्षा में यहां पर कोई भी छात्र फेल नहीं होता उसका कारण योग्य अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा देना है। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यहां के छात्र प्रति वर्ष सफल होते हैं । दो जुलाई से न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल खुल गया है।और सुचारू रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है विद्यालय की तरफ से अपील की गई है जो विद्यार्थी अभी विद्यालय नहीं आ रहे हैं वे जल्द से जल्द विद्यालय आकर अपनी क्लास शुरू करें। सीमित समय के लिए प्रवेश भी खुला है। जिन अभि भावकों को अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना है वह जल्द से जल्द विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अभिभावकों ने अन्य लोगों से अपील की है कि इस संस्थान में अपने बच्चों का प्रवेश दिला कर अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। बताया गया कि उक्त विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर , स्मार्ट क्लास आरो वॉटर, खेल का मैदान ,प्ले ग्रुप आदि सुविधाओं से पूरी तरह से सुसज्जित है। विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद मिश्रा ने सभी विद्यालयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।विद्यालय द्वारा बताया गया कि विद्यालय में मात्र कुछ ही सीटें बची हैं। यहां पर प्रवेश लेने के लिए जल्द से जल्द संपर्क कर सकते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।