अवैध हथियार जब्त कर दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Support us By Sharing

अवैध हथियार जब्त कर दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी से एक पिस्टल व 12 कारतूस बरामद, चिकसाना पुलिस की कार्रवाई

नदबई, 16 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नदबई क्षेत्र के गांव मांझी निवासी दस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। चिकसाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मांझी निवासी जयपाल सिंह पुत्र निर्भयसिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक पिस्टल सहित 12 कारतूस भी बरामद किए। पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी पर नदबई पुलिस थाने में हत्या प्रयास सहित कई अन्य मामलें दर्ज होने के चलते फरार चल रहा। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।
गिरफ्तार आरोपी देर रात बाइक लेकर जा रहा। इसी दौरान ग्रामीण पुलिस सीओ पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान आरोपी से एक पिस्टल सहित 12 कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने अवैध हथियार व बाइक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सडक हादसे में युवक की मौत:- आगरा जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड के समीप ट्रैक्टर ने असंतुलित होकर सडक किनारे खडे युवक में टक्कर मार दी। जिसके चलते यूपी बंदायू निवासी युवक विष्णु विभाकर पुत्र सुभाषचंद मिश्रा की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर डहरामोड पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक के शव को कब्जे में लिया। बाद में जिला चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोडकर मौके से फरार हो गया। मृतक युवक अपने साथियों के साथ सीकर जाने के लिए डहरामोड के समीप बस का इंतजार कर रहा। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट से युवक की मौके पर मौत हो गई। बाद में पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *