1008 श्री अजित नाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक शुक्रवार को


दिगंबर जैन मंदिर नसिंया गंगापुर सिटी में होगा आयोजन

51फुट उतंग ध्वज दंड पर फहराएंगे विशाल पचरंगी ध्वजा
श्री अजित नाथ भगवान महामंडल विधान का होगा आयोजन

गंगापुर सिटी 8 दिसंबर।
श्रीमद् जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 9दिसबर 23शनिवार को दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में प्रथम वार 1008 भगवान अजितनाथ जी का महा मस्तकाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नसिया जी में विराजमान संकट हरन 1008 भगवान अजित नाथ जी की प्रतिमा का 108कलशों से इंद्रो द्वारा अभिषेक किया जाएगा। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर विश्व शांति की कामना के लिए शांति धारा की जाएगी तत्पश्चात नसिया जी प्रांगण में स्थित ध्वज बाटिका मैं 51 फुट उतंग ध्वजदंड पर विशाल पचरंगी ध्वज मंत्रोच्चारण के साथ फहराई जाएगी। उसके बाद 1008 अजित नाथ महामंडल विधान पूजन का आयोजन किया जाएगा।
पूजन के दौरान जिनेद्र भगवान की अष्ट द्रव्यों से पूजा की जाएगी।

भगवान की शांति धारा एवं 51 फुट उतंग ध्वज दंड पर जैन पचरंगी ध्वजा रोहण कर्ता का चयन बोली द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज की कार्यकारिणी ने सभी साधर्मी बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस महा मस्तकाभिषेक में अपने करकमल से भगवान अजित नाथ जी का अभिषेक कर पुण्य का संचय करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now