श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा 101 परिंदे वितरित


भीलवाडा। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुये बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे प्रातः 8 बजे चारभुजा मंदिर आरके काॅलोनी भीलवाड़ा एवं प्रातः 8.30 बजे संजय कोलोनी स्थित गुरू बजरंगा मंदिर में वितरित किए गए। प्रचार प्रसार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि परिण्डे वितरित करने वालों को नित्य परिण्डे में पानी एवं दाना डालने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान संस्थान के दोनों प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, राकेश खण्डेलवाल, पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश जाजू व चारभुजा मंदिर के पुजारी सुधीर सदीलिय एवं गुरू बजरंगा मंदिर के पुजारी काकाश्री, पार्षद सागर पाण्डे उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now