श्री संगीत संस्थान के तत्वावधान में 101 परिंडे बांधे गए


आज सायं साढ़े सात बजे से आयोजित होगी भव्य भजन संध्या

भीलवाड़ा। पेसवानी। आज 19 मई रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से श्री संगीत संस्थान के तत्वावधान में मासिक भजन-कीर्तन परिवार के सहयोगी सदस्य गिरीश बाहेती के सहयोग से विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा में बेजुबान पक्षियों के दाना-पानी के लिए 101 परिंडे बांधे गए।
संगीत संस्थान मेवाड़ के अध्यक्ष जगदीश जागा ने बताया कि क्षेत्रवासियों को परिंडों में नियमित दाना – पानी डालने की जिम्मेदारी दी गई।
दिनेश काबरा ने बताया कि परिंडा बन्धन कार्यक्रम में कैलाश समदानी, चन्द्र शेखर शर्मा, रमण – इन्द्रा राठी,सुरज वैष्णव, सविता काबरा, हरि प्रकाश जी पारिक, दिनेश देवपुरा, कैलाश बाहेती, विनोद सोमानी,दक्ष काबरा, कैलाश नंदावत, मंगल शर्मा सरिता बाहेती आदि उपस्थित थे।
संस्थान के महासचिव कैलाश रुपाहेली ने बताया कि आज सायं साढ़े सात बजे से महिला आश्रम कॉलेज के पास विजय सिंह पथिक नगर में स्थित नांदेश्वर महादेव मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें कई कलाकार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।


यह भी पढ़ें :  बुडवा मे छात्राओं को फड़ पेंटिंग प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now