रक्तदान शिविर में 101 यूनिट ब्लड एकत्रित


रक्तदान शिविर में 101 यूनिट ब्लड एकत्रित, डोनर सम्मानित

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। नो मोर पेन ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में धीरज चौधरी एवं राजेश मितल के जन्म दिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया महेश नगर जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , रक्तदान शिविर में 101 रक्तवीरो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर रक्तदान किया ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया गुडला चन्दन ने कहा कि धीरज चौधरी ने रक्तवीरो को मोटिवेट करते हुए कहा कि वर्तमान में जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है उसके साथ सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है कई घायल होकर इलाज के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए खून की जरूरत होती है, कैंसर के मरीजों को की खून चाहिए होता कुछ मामले में प्रसव के दौरान चिकित्सा के लिए माताओं को रक्त देना आवश्यक रहता है इसको लेकर आम नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए शिविर में कुल 101 यूनिट ब्लड बैंक में संग्रह हुआ जिसमें 95 रक्त वीरों ने जीवनकाल में पहली बार डोनेट किया रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खास भागीदारी निभाई इस जीतु चौधरी (एजुकेयर पीजी)की अध्यक्षता में ब्ल्ड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सभी रक्तवीरों को हेल्मेट, सहित उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now