रक्तदान शिविर में 101 यूनिट ब्लड एकत्रित
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। नो मोर पेन ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में धीरज चैधरी एवं राजेश मितल के जन्म दिन के उपलक्ष में महेश नगर जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 रक्तवीरो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर रक्तदान किया।
ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेश मुराडिया गुडला चन्दन ने बताया कि शिविर में कुल 101 यूनिट ब्लड बैंक में संग्रह हुआ जिसमें 95 रक्त वीरों ने जीवनकाल में पहली बार डोनेट किया रक्तदान कार्यक्रम में महिलाओं ने भी खास भागीदारी निभाई। इस जीतु चैधरी की अध्यक्षता में ब्ल्ड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी रक्तवीरों को हेल्मेट, सहित उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया।

वार्ड 5 के उपचुनाव में भाजपा की बिंदा चैधरी विजयी
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 5 में संपन्न हुए उपचुनाव के परिणामों में भाजपा ने अपनी जीत हासिल की है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिंदा चैधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 373 मत से हराया है और जीत हासिल की है। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई दी और खुशी जाहिर करते हुए वार्डवासियों का आभार जताया।
इस दौरान अमित चैधरी, शेट्टी जैन, रमेश बैरवा, नीरज मीणा, रवि चैधरी, चंचल सैनी, महावीर चैधरी, प्रीतम चैधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।