भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के तत्वाधान में सद्गुरुवर्या यश कंवर मसा के 10 वे पुण्य स्मृति दिवस पर श्री यश पावन तीर्थ बीगोद में रक्तदान व निशुल्क बीपी शुगर जांच शिविर आयोजित हुआ। मंडल के मंत्री मनीष बडोला ने बताया की शिविर में 101 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्त का संग्रह अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड टीम द्वारा किया गया। शिविर में श्री यश कंवर स्मृति सेवा संस्थान का सहयोग रहा। सहमंत्री राजकुमार लोढ़ा, कोषाध्यक्ष मुकुल सूर्या ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। शिविर में कई युवाओं ने जोड़े से भी रक्तदान किया। मनीष बम्ब ने बताया की शिविर संयोजक महावीर बापना, पीयूष सूर्या, आशीष चौधरी, शौकीन डागा, राहुल डागा ने सभी रक्तवीरों की हौसला अफज़ाई करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।