101 वर्षीय रामकन्या ने स्वयं के घर से किया मतदान
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार होम वोटिंग की सुविधा का लाभ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन उठा रहे हैं।
प्रथम दिन सवाई माधोपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र खण्डार के गांव खेड़ली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या ने स्वयं के घर पर मतदान कर होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है।
आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में गठित मतदान दल ने पूर्ण गोपनीयता के साथ रामकन्या से पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करवाया। मतदान करने के पश्चात् रामकन्या ने कहा कि उनकी आयु अधिक होने के कारण वह मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं थी परन्तु होम वोटिंग की सुविधा से उनको अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे न सिर्फ बुजुर्गो को अपनी सरकार चुनने में सुविधा हुई है बल्कि इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने से लोकतंत्र मजबूत होगा सही व्यक्ति चुनकर विधानसभा पहुंचेगा और हमारे कल्याण के लिए कार्य करेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।