105 आर्यिका मां विज्ञान मति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश नौगामा नगर में


कुशलगढ़|आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महा मुनिराज की परम प्रभावक शिष्या 105 आर्यिका मां विज्ञान मति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश नौगामा नगर में गाजो बाजो के साथ हुआ नौगामा ग्राम में परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महामुनि राज की आज्ञानुवर्ती शिष्या विज्ञान मति माताजी सत्संग का मंगल प्रवेश आज नौगामा नगर में हुआ प्रातः बोरवट से विहार कर बॉडीगामा नगर में मंगल प्रवेश हुआ बॉडीगामा आहार चर्या के बाद गजो बाजो के साथ विशाल जनसमूह के साथ बॉडीगामा नगर से नौगामा नगर की ओर विहार हुआ नौगामा नगर को जगह-जगह तोरण द्वारो द्वारा सजाकर व रंगोली सजाकर भव्य अगवानी की गई माताजी ससंघ भगवान महावीर स्वामी समवशरण मंदिर जी के दर्शन कर वागड़ के बड़े बाबा 1008 आदिनाथ भगवान के दर्शन किए जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि परम पूज्य माताजी 105 पवित्रमति माताजी आजना नगर से मंगल विहार करते हुए 2 मार्च को नौगामा नगर में मंगल प्रवेश होगा 2 मार्च को प्रातः पूज्य माता जी ससंघ का मंगल प्रवचन एवं सुखोदय तीर्थ क्षेत्र की वंदना माता जी सत्संग द्वारा की जावेगी माताजी आगामी सिद्ध चक्र महामंडल विधान हेतु बागीदोरा नगर में 4 मार्च को मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर नगर को सजाया गया है चातुर्मास कमेटी पूर्व अध्यक्ष निलेश जैन कमेटी सदस्य कैलाश मोदी दीपक पंचोरी राजेंद्र गांधी कमल पंचोरी रमेश चंद्र गाँधी व समस्त जैन समाज ने माताजी को श्रीफल भेंट किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now