सतगुरु बाबा शेवाराम साहब का 107वां वार्षिक प्राकट्य उत्सव शनिवार को
भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के आराध्य परम पूजनीय श्री 108 बाबा शेवाराम साहेब उदासीन जी का 107वाँ वार्षिक मंगलमय प्राकट्य उत्सव शरद पूर्णिमा शनिवार 28 अक्टूबर को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि इस वर्ष खण्डग्रास चन्द्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को होने के कारण सूतक समय सांय 4.05 बजे से प्रारम्भ होगा, एवं मंदिर के पट बंद रहेगें। चंद्र ग्रहण होने से धर्म एवं संस्कृति रीति रिवाज अनुसार सूतक लगने से पूर्व ही सभी पाठ पारायण हवन पूजन ध्यान सेवा सुमिरन अन्न क्षेत्र सेवा सहित विविध कार्यक्रम दोपहर तक संपादित किए जाएंगे। संत मयाराम ने बताया कि बाबा जी के इस वार्षिक प्राकट्य महोत्सव में दो दिवसीय कार्यक्रम 27.10.2023 शुक्रवार एवं 28.10.2023 शनिवार को आयोजित होगें। 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे श्री रामायण पाठ प्रारम्भ होगा व संतो-महात्माओं के प्रवचन, सत्संग, आरती अरदास-प्रार्थना होगी। सांयकाल 5 बजे ध्वजारोहरण तत्पश्चात् नितनेम, आरती, सत्संग, प्रवचन, अरदास-प्रार्थना होगी। 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को प्रातः 5 से 6 बजे तक समाधि साहब पर नाम-स्मरण मौन में होगा। प्रातः 7 बजे से हवन, पूजन वंदन आरती होगी। प्रातः 9 बजे से सत्संग, श्री रामायण पाठ का भोग साहब, बाबा जी के 107वें प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में लड्डू महाप्रसाद का भोग, 11.30 बजे अरदास-प्रार्थना होकर उत्सव विश्राम का पल्लव होगा। तत्पश्चात् अपरान्ह 12.15 बजे से संतो-महात्माओं विप्रजनो का भण्डारा एवं आम भण्डारा होगा। अन्नापूर्णा रथ के द्वारा नगर बस्तियों में प्रसाद (अन्न क्षेत्र) वितरण होगा। खण्डग्रास चन्द्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को होने के कारण सूतक समय सांय 4.05 बजे से प्रारम्भ होगा, एवं मंदिर के पट बंद रहेगें, तदनुरूप उक्तानुसार कार्यक्रम निर्धारित रहेगें। सभी भक्तमण दर्शन-प्रवचन का लाभ प्राप्त करें एवं सेवा-सुमिरन कर जीवन सफल बनावें।