सात मंजिला यज्ञशाला में होगा 108 कुंडिया विष्णु महायज्ञ


नदबई| तिमनगढ़ किला स्थित डांग इलाके में ब्रह्मलीन संत गोमती दास महाराज की तपोस्थली सागर तीर्थ पर भक्त मंडल कार्यकर्ताओं की ओर से 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ संत समागम एवं प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होंगे। महायज्ञ की तैयारी को लेकर नदबई में भक्त मंडल की ओर से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में भक्तगण जगह बैनर पोस्टर आदि लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। प्रचार प्रसार में धर्मेंद्र अवस्थी, नरेंद्र उपाध्याय,रजत उपाध्याय,प्रदीप शर्मा,गजानंद पिपरऊ,यादराम शर्मा मूडिया गंधार,आयुष,फूल सिंह,अमर सिंह खांगरी आदि भक्त तैयारी में जुटे हुए हैं।


यह भी पढ़ें :  विधायक अबरार ने ग्रामीण क्षेत्र में किया सड़कों का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now