भीलवाड़ा। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव आचार्य ने बताया कि जिला वूशु संघ भीलवाड़ा के 11 खिलाड़ियों का लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ, मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार, बीएन यूनिवर्सिटी उदयपुर में अध्ययनरत खिलाड़ियों का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। जिला वूशु संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया अंकित योगी, युवराज कोली, बबलू सिंह, भगवान गाडरी, वीरेंद्र सिंह शक्तावत, हिमांशु राजावत, चंद्रपाल सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह सोलंकी, रोहित मीणा, प्रणय ओझा, मोनित गुर्जर का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 21 फरवरी से 27 फरवरी के बीच मोहाली पंजाब में आयोजित होगी। इस मौके पर देवकिशन आचार्य, कोषाध्यक्ष मोहन दिया, बॉडी बिल्डिंग संगठन जिला ध्यक्ष एमपी सिंह, समाजसेवी मुकेश माली, मोहम्मद शराफत, दीपेंद्र सिंह राठौड़, भगतराम आदि ने खिलाड़ियों को माला ओर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया और जीत कर आने की शुभकामनाएं दी।