घर-घर होगा 11 सौ परिण्डों का वितरण

Support us By Sharing

शिवाड़ 9 मई। कस्बे में शिवानी जैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिवाड़ समाज व गौ सेवक दल के सहयोग से घर-घर जाकर 1100 परिंडे वितरण करने के अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत रविवार को घुश्मेश्वर मंदिर से की गई।
गौ सेवा दल सदस्य विकास गुर्जर ने बताया कि रविवार को घुश्मेश्वर मंदिर से परिंदो के लिए परिंडे अभियान की शुरूआत हुई। शिवाड़ समाज जयपुर व शिवानी जैन मेमोरियल के तत्वाधान में कस्बे में घर घर जाकर 1100 परिंडे वितरण किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ परिंडे लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेना नहीं है बाद में उसकी सार संभल करना है। इसके लिए कस्बे में घर-घर जाकर परिंडे वितरण कर उसकी जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
शिवानी जैन मेमोरीयल राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल जैन ने बताया कि यह संस्थान बेजुबान पशु पक्षियों के लिए हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। शिव मंदिर में परिंडे बांधने के बाद सभी उपस्थित लोगों को परिंडे वितरण किए गए।
इस अवसर पर शिवाड़ समाज जयपुर नवल जैन, हरीश पाराशर, राजाराम गुर्जर, लोकेंद्र सिंह, सतीश पाराशर, संजय गौतम, दिनेश जैन, विनय जैन, प्रमोद शर्मा, राधे श्याम खंडेलवाल, कमल साहू, प्रेम प्रकाश सैन, सुरेश कुशवाह, विष्णु नेकाड़ी, मानसिंह खोडवा, जीतू विधूड़ी, हरिराम प्रजापत, कानू शर्मा, राजेश साहू, कमलेश जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing