111 कुंडात्मक यज्ञ शनिवार कलश यात्रा से प्रारंभ होगा


बौंली, बामनवास।नव दिवसीय एकदशोतर शतमुख 111 कुंडात्मक श्री देवनारायण महा यज्ञ का 6 जुलाई शनिवार से होगा शुभारंभ। मित्रपुरा तहसील क्षेत्र में स्थित देव धाम घाटा नैनवाड़ी परिसर में शनिवार 6 जुलाई से 9 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री रतीराम डोई सदस्य रामसिंह गुर्जर ने बताया कि अद्वैत आश्रम हरभावता के महंत श्री श्री 1008 स्वामी श्री बालकानंद गिरिजी जी महाराज जी के सानिध्य में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन होगा गुरु महाराज ने लगभग लगभग सभी तैयारियां पुरी कर ली है एवं सब लोगों को कमेटीया बना कर जिम्मेदारियां दी गई है गुरु महाराज के आदेश अनुसार शनिवार 6 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 1100 कलसो का लक्ष्य रखा है कलश यात्रा बावड़ी से श्री देवनारायण मंदिर पहाड़ी के परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद 6 जुलाई से 15 जुलाई तक 10 दिनों के लिए खुला भंडारा रहेगा


यह भी पढ़ें :  सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को दिखाई हरी झण्डी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now