गुरुद्वारा नानक दरबार का 11 वां सालाना गुरमत समागम

Support us By Sharing

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, श्री अखंड साहिब जी का पाठ, कीर्तन दरबार और लंगर का होगा आयोजन

नदबई- गुरुद्वारा नानक दरबार नदबई का 11 वां सालाना गुरमत समागम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 11 वें सालाना गुरमत समागम के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक गुरमुख सिंह ने बताया कि 11 वें सालाना गुरमत समागम के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को श्री अखण्ड पाठ साहिब आरंभ सुबह 10 बजे से, 24 दिसंबर को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी मध्य की अरदास सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। वही 25 दिसंबर को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का भोग और सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक गुरमुख सिंह ने बताया कि सालाना गुरमत समागम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। 11 वां सालाना गुरमत समागम के उपलक्ष में गुरुद्वारा नानक दरबार को भव्य रोशनी से सजाया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।।


Support us By Sharing