11 वे सामुहिक विवाह की समीक्षा बैठक संपन्न


बांसवाड़ा|समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा गत 13 जोड़ों का आयोजित 11 वे सामुहिक विवाह की समीक्षा बैठक उदयपुर के चित्रकूट नगर में स्थित परम्परा होटल एंड रिसॉर्ट के कॉन्फ्रेंस होल मे प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 7 मई बुधवार को महर्षि सारस्वत की अध्यक्षता मे एवं विष्णु शंकर पालीवाल ओम प्रकाश नन्दवाना कपिल अग्रवाल व त्रिलोक दशोंत्तर के मुख्य आतिथ्य मे समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक का संयोजन संत एच आर पालीवाल ने करते हुवे समिति में वर्ष भर मे होने वाले सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों मे संतोष सारस्वत राम लाल गोड शुभाशीष पांडे हिमांशु नकवाल व हेमन्त सालवी का सम्मान किया गया।बैठक में अतिथियों ने अपने अपने विचार रखते हुवे 15 जून को जाड़ोंल (फ.) मे 26 वा परिचय सम्मेलन कराने व दीपावली से पूर्व 12 वा सामुहिक विवाह कराने की घोषणा की। जिसके लिये फॉर्म भरने शुरू कर दिये हे। बैठक के अंत में हीरा भाई चंदानी ने सभी को स्नेह भोज पर आमंत्रित किया। समीक्षा बैठक में रामलाल नकवाल मधुकर पालीवाल प्रकाश भावसार कनिष्क पालीवाल राजकुमारी माली प्रेम लता पालीवाल खुशबु पालीवाल रणधीर मिश्रा अर्जुन रंगवानी अनूप कुमार निर्मल आदि ने भाग लिया। उक्त जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now