एमबीडी महाविद्यालय में 1200 परीक्षार्थी बनें पर्यावरण मित्र

Support us By Sharing

एमबीडी महाविद्यालय में 1200 परीक्षार्थी बनें पर्यावरण मित्र

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ।  मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में 1200 विद्यार्थियों ने पर्यावरण मित्र के रुप में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की शपथ ली। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित लगभग 1200 विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। विद्यार्थियों ने अपनी दैनिक दिनचर्या व जीवन शैली में पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने,पर्यावरण मित्र के रुप में समाज में जागरुकता फैलाने व प्रत्येक शुभ अवसर पर एक पेड़ लगाकर व उसकी देखभाल करने,जीवों के प्रति दयाभाव रखने,वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नित्य प्रयास करने‌,अधिकाधिक पेड़ लगाने,पैदल चलने की आदत डालने एवं अति आवश्यक या जरुरत पड़ने‌ पर वाहन का उपयोग करने,कचरे का उचित निस्तारण करने,गर्मियों में पशु – पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के प्रति दृढ़ता पूर्वक प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि आकाश , वायु ,जल,अग्नि, पृथिवी ये पञ्चमहाभूत पर्यावरण के आवश्यक तत्त्व है इनके संरक्षण से ग्रह पर जीवन जीवनलायक अनुकूल बना रहेगा।

पर्यावरण मित्र अपने जीवन में नशामुक्त,सादगीयुक्त, भ्रष्टाचाररहित अच्छा आचरण करते हुए प्रकृति के प्रति मित्रभाव रखें। वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कार्बन उत्सर्जन को पर्यावरण स्वच्छता व ऊर्जा संरक्षण द्वारा बेअसर करना है। पर्यावरण मित्रों की शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन एवं वृक्षों की कटाई को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। श्रेष्ठ कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र को पर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डाॅ योगेश वर्मा , डाॅ कमलेश मीना‌, कन्हैयालाल खांट , माखनसिंह मीना, हिमांशु शाण्डिल्य,डाॅ कविता,डाॅ भावना‌ उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!