प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की1213 वां जन्मदिन गुर्जर समाज द्वारा मनाया गया

Support us By Sharing

डीग | गुर्जर समाज द्वारा भारत के चक्रवर्ती गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का 1213 वा जन्मदिवस गुर्जर चौपाल गुर्जर मोहल्ला दिल्ली दरवाजा पर देवीसिंह पहलवान की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए वक्ताओं ने गुर्जर प्रतिहार राज वंश के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि गुर्जर प्रतिहार राजवंश नहीं होता तो देश सातवी शताब्दी मे ही अरब के आक्रांताओं का गुलाम हो गया होता इसी राजवंश में जन्मे सम्राट मिहिर भोज ने केंद्रीय सत्ता के रूप में साम्राज्य का संपूर्ण भारतवर्षे में विस्तार कर एक राजनैतिक छाते के नीचे देश को खडाकर अखंड भारत का निर्माण किया और सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा की और हजारों मंदिरों का निर्माण कर भारतीय धर्म एवं संस्कृति का उत्थान कर उसे उसके परम वैभव पर पहुंचाया अपनी 36 लाख की सशस्त्र सेना की सहायता से भारत भूमि को एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान किया और 300 वर्ष तक भारत भूमि को विधर्मियों के हमलों से सुरक्षित रखा वक्ताओं ने नोएडा के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर करने की भारत सरकार से मांग की और युवाओं एवं वर्तमान पीढ़ी को उनके गौरव शाली इतिहास से परिचित कराने के लिए घर-घर मिहिर भोज का चित्र और गांव गांव उनकी मूर्ति लगाने का संकल्प व्यक्त किया

इस अवसर पर गुर्जर समाज डीग अध्यक्षआनन्द प्रकाश पटेल, रघुवीर सिंह पूर्व पार्षद, सुंदर सरपंच, बुगल पान्होरी, डॉ अजयसिंह फौजदार,निहाल सिंह पूर्व पार्षद, छतर सिंह गुर्जर एकाउन्ट टेन्ट राजाराम गुर्जर रसिया सरदार सिंह ठाकुर खेरिया पुरोहित, रामकिशन पान्होरी , रतनसिंह, भगवानसिंह,अर्जुन सिंह, देवेंद्र पहलवान, बलवीर पहलवान, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह ,गजेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह भग्गू,शत्रुघ्नसिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम का संचालन रघुवीर पहलवान ने किया कार्यक्रम में दर्जनों युवा प्रबुद्ध जन उपस्थित थे इसी के साथ दिदावली, सुहेरा, पान्होरी ,गुहाना सहित गांव गांव में घर-घर त्यौहार के रूप में मिहिरभोज जन्म दिवस मनाया गया


Support us By Sharing
error: Content is protected !!