वरिष्ठ पत्रकार ललित गोलेछाने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना
कुशलगढ़| 17 जनवरी शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ से 126 शिक्षक प्रदेश शिक्षक अधिवेशन में भाग लेने हेतु रवाना हुए। वरिष्ठ पत्रकार ललित गोलेछा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। स्थानीय गणपति मंदिर चौराहे से प्राप्त 5:30 बजे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश शैक्षिक दो दिवसीयअधिवेशन मैं जहां शिक्षक और शिक्षिका 126 शिक्षक गण सांवरिया जी में आयोजित होने वाले अधिवेशन में चार बसों वह अन्य वाहनों को हरी झंडी वरिष्ठ पत्रकार ललित गोलेछा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व शिक्षक सामूहिक इकट्ठा होकर भगवान गणपति अंबे माता मामा जी की मूर्ति पर आशीर्वाद लिया और सामूहिक रूप से नारेबाजी कर घोष लगिऐ। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बांसवाड़ा जिला सभा अध्यक्ष दिगपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश के अनुसार उपशाखा कार्य करने के शिक्षक 126 की संख्या में रवाना हुए हैं राठौर ने बताया कि आठवै वेतन आयोग की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा किए जाने पर खुशी जाहिर कि राठौर ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन को लेकर शिक्षकों में भारी उत्साह और उमंग देखा गया संगठन द्वारा राज सरकार के समक्ष पातेय वेतन पदोन्नति प्लेसमेंट कार्मिक स्थाईकरण तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान पदोन्नति आदि विषयों पर के संदर्भ में बात रखी जाएगी। कुशलगढ़ के शिक्षकों मैं जिला उपाध्यक्ष भरत माधविया नगर संगठन मंत्री संजय जोशी उप शाखा सभा अध्यक्ष विरसिंह मुनिया अशोक जोशी नीलम मुनिया तोल सिंह डामोर माधव लाल कटारा शारदा कुमारी बलदेव मानसिंह डामोर दिनेश खड़िया प्रेम गंणावा उरमल डिंडोर श्याम लता मुनिया दिलीप शास्त्री पूरणमल आमलियार पूनम चंद खाट मांगीलाल वसुनिया कीर्ति राव सारिका सुरावत दिव्या पंड्या मधुबाला राव धरनी त्रिवेदी संजय जोशी अमित चौहान विनोद सोनी लोकेंद्र गांधी वीरेंद्र राठौड़ विरेंद्र राठोड सुभाष नाहटा तोलचंद वसुनिया भवचंद कटारा फारुख गोरी मनीष नेमा निकेश पंचोली उपस्थित थै।