आचार्य श्री विद्यासागर जैन पाठशाला का 12 वां कलश स्थापना समारोह


कुशलगढ़| बडोदिया में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य अर्हंम योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज के सानिध्य व आशिर्वाद से संचालित आचार्य विद्यासागर जैन पाठशाला का 12वां मंगल कलश स्था‍पना समारोह आयोजित किया गया । समारोह में 2024 के मंगल कलश स्था‍पनाकर्ता शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार को पाठशाला समिति के कांतिलाल खोडणिया बसंतलाल खोडणिया महिपाल खोडणिया धनपाल खोडणिया अशोक खोडणिया संरक्षको ने मंगल कलश भेंट किया । जैन पाठशाला के बच्चो को डीजीटल पढाई के लिए एलईडी भेंट करने पर अल्पेश खोडणिया पुत्र केसरीमल खोडणिया का सम्मान किया गया । समारोह में वर्ष पर्यन्त नि:शुल्क सेवाएं देने वाली शिक्षिका सवीता जैन,स्रष्टी जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन को सम्मांनित किया गया । इस दौरान अनुप जैन, मितेश जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन परिवार ने श्रीजी की आरती उतारी । आशिष भैया तलाटी ने बताया कि वर्ष 2025 के 12वें मंगल कलश स्थापना के पुण्यार्जक मोहित तलाटी, हेमेन्द्र तलाटी पुत्र रमेश चंद्र तलाटी परिवार के शीतल तलाटी, नेहा तलाटी ने संत भवन में 12वां विद्यासागर जैन पाठशाला का मंगल कलश मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया ।


यह भी पढ़ें :  ब्लॉक कुशलगढ़ के 52 पंचायत एवं नगर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now