कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बड़ोदिया कस्बे में त्रिवेदी मेवाड़ ब्राह्मण समाज एवं त्रिमेस युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 7 फरवरी के उपनयन संस्कार के लिए सोमवार को 13 बटुकों का गणपति पूजन सम्पन्न किया गया। त्रिमेस इकाई अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि आचार्य किशोर शुक्ला एवं शिवनारायण शुक्ला के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से बटुकों के उपनयन संस्कार के लिए गणपति पूजन बड़ी धूमधाम से किया गया। गणेश पुजन के लिए सभी बटुक सपरिवार श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर पर एकत्रित हुवे उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण करते हुवे आशुतोष महादेव मंदिर प्रांगण पर पहुँचकर गणपति पूजन की विधि प्रारम्भ की गई।आयोजन समिति के हिमांशु ठाकुर ने बताया कि 7 फरवरी को सभी बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवीन यज्ञोपवीत धारण कर आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। यज्ञोपवीत हेतु हेयान ठाकुर पुत्र हिमांशु ठाकुर,गर्व शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला, जयस्व जोशी पुत्र हितेश जोशी,प्रशस्त जोशी, पुत्र नितेश जोशी,आरव ठाकुर पुत्र नीलेश ठाकुर,युवान ठाकुर पुत्र दीपेश ठाकुर, गुनमय रुद्रांश ठाकुर पुत्र गजेंद्र ठाकुर,दिव्यांश पण्ड्या पुत्र जयदीप पण्ड्या,प्रसून पण्ड्या पुत्र किशोर पण्ड्या,एकलव्य पण्ड्या पुत्र हर्षवर्धन पण्ड्या,जियांश पण्ड्या पुत्र संजय पण्ड्या,प्रखर पण्ड्या पुत्र दिनेश पण्ड्या का गणपति पूजन किया गया।समाजसेवी रामेश्वर ठाकुर ने समाज को एक कढ़ाई भी भेंट की इस दौरान आयोजन समिति के पवन जोशी,किशोर ठाकुर, विनीत ठाकुर,हितेश शुक्ला,पुष्पेंद्र शुक्ला,महेश ठाकुर सहित त्रिमेस पथोक चोखरा के समाजजन मौजूद रहे।