विकासखंड स्तरीय वृहद रोजगार मेले के आयोजन में 130 आवेदकों का हुआ चयन


विकासखंड स्तरीय वृहद रोजगार मेले के आयोजन में 130 आवेदकों का हुआ चयन

प्रयागराज। डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे देश प्रदेश के करीब 15 प्रतिष्ठित कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमे रोजगार के लिए क्षेत्र के लगभग 250 नवयुवकों एवं युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमे उपस्थित कंपनियों के द्वारा लगभग 130 आवेदक का चयन किया गया| रोजगार मेले के मुख्य अतिथि गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी रहे। एवं विशिष्ठ अतिथिअशोक कुमार परियोजना निदेशक रहे | उनके द्वारा ही रोजगार मेले का एवं ग्रामीण सेवा मंडल के कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित नवीन प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया| मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा रोजगार के सृजन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया और कहा की सरकार हर युवा के हाथ में रोजगार देने के लिए संकल्पित है। अभिषेक शुक्ला , प्रबंधक कौशल विकास ने मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ और कौशल विकाश के उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया | डॉ. गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक अखिलेश तिवारी ने मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी और आए हुयी सभी कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया एव चयनित सभी आवेदकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now