130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब की जप्त


लालसोट 6 नवम्बर। क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब को जप्त किया है। साथ ही 12 हजार लीटर वाश और हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण और भट्टियों को नष्ट किया गया है।
लालसोट थानाप्रभारी विजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खटवा व देवली के नालो में से 130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जप्त की गई। पुलिस ने अज्ञात अभिमुक्तों के खिलाफ पांच अभियोग पंजीबद्ध कर अपराधियों की तलाश में जुट गई। कार्यवाही में लालसोट थाना टीम के प्रताप सिंह, कैलाश प्रसाद, रोहिताश, नरेश, रामकेश, लहरी, प्रवीण करण सिंह विजयपाल, महेन्द्र आदि शामिल रहे।


यह भी पढ़ें :  नगर परिषद की लापरवाही बनी गोवंश की मौत का कारण‌
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now