लालसोट 6 नवम्बर। क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब को जप्त किया है। साथ ही 12 हजार लीटर वाश और हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण और भट्टियों को नष्ट किया गया है।
लालसोट थानाप्रभारी विजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खटवा व देवली के नालो में से 130 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जप्त की गई। पुलिस ने अज्ञात अभिमुक्तों के खिलाफ पांच अभियोग पंजीबद्ध कर अपराधियों की तलाश में जुट गई। कार्यवाही में लालसोट थाना टीम के प्रताप सिंह, कैलाश प्रसाद, रोहिताश, नरेश, रामकेश, लहरी, प्रवीण करण सिंह विजयपाल, महेन्द्र आदि शामिल रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।