महात्मा ज्योति फुले का 134 वां निर्माण दिवस मनाया


बौंंली, बामनवास‌।आज दिनांक के 28 नवंबर 2024 को महात्मा ज्योतिबा फुले के 134 में निर्माण दिवस के उपलक्ष में महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण करें महात्मा ज्योतिबा फुले के निर्माण दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में श्रीमान अशोक मंडावर पिंटू सैनी गौ सेवक सैनी विकास समिति बोली के सचिव नंदकिशोर सैनी सनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का 134 वन निर्माण दिवस के उपलक्ष में शिक्षा के अलग जगाने वाले क्रांति के अग्रदूत से के रूप में जिन्होंने हिंदुस्तान की पहचान बनाई गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया चाहते स शिक्षित पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया मोइन खान गौतम योगी पिंटू गुर्जर अंकित गुर्जर जितेंद्र सैनी


यह भी पढ़ें :  विधायक गोपीचन्द मीणा ने परिसिमन पर उठाएं सवाल, कहा जनमानस की भावनाओं को किया दरकिनार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now