डीग 29 सितंबर|हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के नीचे सोमवार को 14 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का गणेश पूजन के साथ शुभारंभ होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रमोहन वशिष्ठ उर्फ लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला महोत्सव का आयोजन प्रतिदिन सांय 7 बजे से होगा।एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीग – कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह,अध्यक्षता नगर परिषद सभापति डीग निरंजन लाल टकसालिया, विशिष्ट अतिथि बाबा शिवराम दास जी महाराज पान्हौरी वाले, लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर,पीतम दास बगीची के मंहत कृष्णानंद सरस्वती रहेंगे।
रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक पंडित मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर सोमवार को गणेश पूजन एवं नारद मोह लीला व रामजन्म के कारण,1 अक्टूबर चारों भाइयों का जन्म एवं ताड़का वध,2 अक्टूबर को अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका,गौरी पूजन ,3 अक्टूबर को धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद,4 अक्टूबर चारों भाइयों का विवाह उत्सव तथा राम बरात जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जायेगी।5 अक्टूबर को कैकई,मन्थरा एवं दशरथ कैकई संवाद,6 अक्टूबर राम वनगवन ,केवट संवाद,7 अक्टूबर दशरथ मरण एवं भरत मिलाप,8 अक्टूबर सूपर्णखां का कुरुप होना एवं सीता हरण, 9 अक्टूबर को श्री राम सुग्रीव मित्रता एवं लंका दहन, 10 अक्टूबर को अंगद रावण संवाद, 11 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति व कुंभकरण एवं मेघनाथ वध ,12 अक्टूबर को रावण वध मेला मैदान विजय दशमी, 13 अक्टूबर को भरत मिलाप एवं राज्याभिषेक लीला का मंचन किया जायेगा।