अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी चुनाव में 14 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित


गंगापुर सिटी| पदाधिकारीयों के चुनाव 11 मई रविवार को गंगापुर सिटी अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी के 14 सदस्यों का 6 वर्ष के लिए एवं तीन रिक्त सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी हरिचरण गुप्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल ने बताया कि व्दुवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव के लिए 19 आवेदन प्राप्त हुए दो आवेदकों द्वारा अपना नाम वापस लेने पर 17 सदस्यों का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए जिसमें अनिल गुप्ता, अरुण गुप्ता, अशोक मंगल, कैलाश मित्तल, दिनेश गुप्ता, प्यारेलाल गर्ग, बृजेश गुप्ता, महेश गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, मोहनलाल मित्तल ,रमेश चंद, विश्व बंधु आर्य, वेद प्रकाश गुप्ता एवं शिवदयाल गुप्ता का 6 वर्ष के लिए तथा महेश चंद सर्वेयर 4 वर्ष, गोपाल लाल गुप्ता, सुरेश चंद्र मित्तल का 2 वर्ष के लिए चयन निर्विरोध किया गया पदाधिकारीयों के चुनाव 11 मई रविवार को शाम 5.00 बजे अग्रवाल भवन ट्रस्ट में कराए जाएंगे। प्रचार प्रसार मंत्री वेदप्रकाश मंगल ने बताया कि 17 नवीन सदस्यों का शपथ ग्रहण सहित 42 सदस्यों की कार्यकारिणी अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारीयों का गठन करेगी

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now