अवैध बजरी से भरे 14 वाहन व एक बौलेरो जब्त, एक चालक गिरफ्तार


 बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्रानुसार गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन एवं परिवहन से जुड़े 14 वाहन व एक बौलेरो को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, बौंली पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, एवं मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बौंली थाना क्षेत्र से 10 ट्रैक्टर ट्राली, चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र से दो डंपर एवं एक एलपी ट्रक व सवाई माधोपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन व परिवहन करने पर जब्त किया है एवं एक बौलेरो को भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस संयुक्त टीम ने 207 एमवी एक्ट में वाहनों को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध बजरी खनन व परिवहन माफियाओं में हड़कंप मच गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now