जिले से 14 वर्षीय बास्केट बाॅल टीम राजगढ़ के लिए रवाना
सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहे जिले की 14 वर्षीय छात्र छात्राओं की बाॅस्केट बाॅल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुरूवार को प्रातः 2 बजे कोटा हिसार ट्रेन से राजगढ़ चुरू के लिए रवाना हुए।
टीम में दलाधिपति शा.शि. अर्चना पाराशर, टीम प्रभारी शा.शि. राजेन्द्र सिंह चैहान, कोच शा.शि. देवेन्द्र पालीवाल, एवं श्रीमती दीपशिखा शर्मा के साथ 12 छात्र एवं 7 छात्राऐं राजगढ़ चुरू में आयोजित राज्य स्तरीय 14 वर्षीय बाॅस्केट बाॅल खेल प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।