डीग में मनाई संत गाडगे की 149 वीं जयंती


डीग 23 फरवरी – रविवार को मेला मैदान स्थित गांधी नेहरू पार्क में महान समाज सुधारक, स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की 149 वीं जयंती नगर परिषद के उपसभापति मनोहर लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मोतीराम चौहान की अध्यक्षता तथा पार्षद राहुल लवानिया,पूर्व पार्षद मुन्नालाल,बच्चू सिंह बदनगढ़, रोशन लाल बहज के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान बाल कवयित्री वैष्णवी कुसुमाकर, श्रुति कुमारी एवं गुरदीप कौर ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को मंत्र मुक्त कर दिया।
इस अवसर पर कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र ने संत गाडगे बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा- कि उनका बचपन का नाम डेबूजी था।वह महान कीर्तनकार थे। अपना पूरा जीवन गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए जिया। उन्होंने अनेक धर्मशालाओं, चिकित्सालय, गौशालाओं ,महाविद्यालय तथा छात्रावासों का महाराष्ट्र के अनेक जिलों में निर्माण कराया।इस मौके पर डीग के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,पप्पू राम, जगदीश प्रसाद, राम सिंह अध्यापक,विष्णु चौहान,सुरेंद्र सिंह गिरदावर,पदम सिंह खरिया,सोनिया चौहान, कैलाशीराम,सुखराम पटवारी, सुखपाल चौहान,जगदीश अध्यापक, पूर्व पार्षद मुन्ना सिंह ,पूर्व पार्षद निरंजन लाल मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now