15 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन


बालिकाओं को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र

प्रयागराज।राजकीय बालिका गृह, खुल्दाबाद में बुधवार को किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में 15 दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलराम महाविद्यालय के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शाह आलम व उनके सहयोगियों द्वारा नारी निकेतन व बालिका गृह की बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बागवानी के बारे में बताया गया। दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षिका नीतू सिंह , रूबी मेराज आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।


यह भी पढ़ें :  मोहर्रम पर बवाल के दूसरे दिन फिर भड़की हिंसा फूंकी बाइक, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now