गांव कटकर में निकला 15 फुट लम्बा अजगर मचा हडकम्प, वनकर्मीयों ने किया रेस्क्यू
भरतपुर- 28 सितम्बर। इन दिनों अब खेत खलिहानों में फसल की कटाई शुरू होने के साथ ही किसाानों मजदूरों की हलचल भी बढ गई है। इधर अब इन खेत खलिहानों में छुपकर बैठे जंगली जीव जंतु तथा तरह तरह के सर्प व अजगर भी निकलने लगे है। बयाना क्षेत्र के गांव कटकर में भी एक बाजरे के खेत में जब विशाल और भारी भरकम नागराज निकला तो उसकी फुफकार को देख खेत में काम कर रहे किसानों व मजदूरों में हडकम्प मच गया। जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई। वनविभाग के फोरेस्टर दीपक उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद इस अजगर को रेस्क्यू कर बंधबारैठा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के जंगलों में छुडवाया गया। रेस्क्यू किए गए अजगर में एक क्विंटल से भी अधिक वजन बताया है। जिसकी लम्बाई 15 फीट से भी अधिक थी। उन्होंने बताया कि बयाना क्षेत्र में अब तक एक दर्जन से अधिक विभिन्न तरह के सांपों व अजगर सर्पों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में सुरक्षित छोडा जा चुका है। वनविभाग के रेंजर लाखनसिंह ने बताया कि जंगली जीव जंतू अजगर व सर्प र्प्यावरण मित्र भी है। जिनसे डरने के बजाए सतर्क रहने की जरूरत है। और प्रकृति संरक्षण के लिए इनका होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी सांप विषैले नही होते है। इन्हें मारने के बजाए वनविभाग को सूचना देनी चाहिए ताकि उनका रेस्क्यू किया जा सके।