प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने तदर्थ समिति, चुनाव अधिकारी एवं युवा साथियों का आभार ज्ञापित किया
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिला माहेश्वरी युवा संगठन अन्तर्गत भीलवाड़ा शहर की सभी 15 क्षेत्रीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव सम्पन्न हुये। मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मण्डोवरा ने बताया की चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हो गई। अध्यक्ष निर्वाचन के बाद सचिव, नगर प्रतिनिध एवं जिला प्रतिनिधि का मनोनयन कर लिया गया। चुनाव अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिडला ने बताया कि सभी क्षैत्र के चुनाव अधिकारियों एवं प्रदेश पर्यवेक्षकों के सहयोग से युवा संगठन के सभी क्षेत्रों में निम्न अध्यक्ष निर्वाचित हुये जिनमें पुर-विजय पलोड़, बापूनगर-विनय लढ़ा, आजादनगर-प्रदीप जागेटिया, बसन्त विहार-हर्ष राठी, चन्द्रशेखर आजादनगर-अंकित सोमानी, काशीपुरी-पुनीत सोनी, सांगानेर-अरविन्द कोठारी, सुभाषनगर-राजेश सोमानी, संजय कालोनी – भरत सोडानी, विजयसिंह पथिकनगर – चिराग मण्डोवरा, आर.के.आर.सी. व्यास काॅलोनी – अनूप समदानी, तिलक नगर – सुधीर अजमेरा, भोपालगंज -अंकुर झंवर, पुराना शहर – शिव रतन तोषनीवाल शास्त्रीनगर – आदित्य मालीवाल अध्यक्ष हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुये।
दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने तदर्थ समिति एवं चुनाव अधिकारियों एवं युवा साथियों के सहयोग से निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। तदर्थ समिति के संयोजक राजेन्द्र पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर 70 व्यक्तियों की चुनावी टीम एवं तदर्थ समिति से सदस्य आशीष बाल्दी, कमल भदादा, रामेश्वर ईनाणी एवं जगदीश लढ़ा का सहयोग रहा।