शमशान की पावनधरा पर 151 कुंडीय महायज्ञ सम्पन्न, गूंजे मां काली के जयकारे


पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व शहर विधायक अशोक कोठारी सहित कई जोड़ों ने दी महायज्ञ में आहुतियां

भीलवाडा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत श्री पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के अवसर पर महाकाली का प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है। बड़े ही हर्षाेल्लास से रामनवमी पर 151 कुंडीय महायज्ञ सम्पन्न हुआ। श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में रामनवमी पर 151 कुंडीय महायज्ञ पंडित अशोक व्यास व टीम के मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर महायज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ के बाद महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तो को प्रसाद का वितरण किया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने आयोजन में आए अतिथियों व श्रद्धालुओं का धन्यवाद आभार जताया और कहा कि समिति के पदाधिकारियों व समस्त भक्तों की मेहनत से भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर शमशान की पावनधरा पर प्रथम बार सर्व सनातन समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना को लेकर 151 कुंडीय महायज्ञ श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ। और इस दौरान बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now