15 अगस्त 78 वां स्वतंत्रता दिवस शहीदों के नाम 501 पौधे वितरण किए


बांसवाड़ा|विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा 15 अगस्त78 वां स्वतंत्रता दिवस शहीदों के नाम 501 पौधे वितरण किए तथा 51 पौधे हाउसिंग बोर्ड हनुमान मंदिर में पौधारोपण किये गए। जिसमे लक्ष्मण निनामा को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी। जिसमें विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक जिला बाल संस्कार साधना देवड़ा जिला सत्संग प्रमुख भारती शर्मा नगर सत्संग प्रमुख राजेश्वरी चौधरी सावित्री जागीर दीप्ति श्रीवास्तव शर्मिष्ठा आचार्य सपना माथुर मीनू अग्रवाल सभी मातृशक्ति उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरज ने बरसाई आग, भीषण गर्मी ने लगाया कफ्र्यू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now