बौंली, बामनवास।ग्राम जटावती से आज हर वर्ष त्रिनैत्र गणेश की 15 वीं पैदल यात्रा बालाजी के मन्दिर पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में ध्वज पूजन के बाद गाजै बाजे से रवाना हुई । ध्वज पूजन पूर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना, वकिल राजेश मीना, रायसिंह मीना, बसराम मेम्बर, रामोतार माली हंसराज माली बत्तीलाल माली और अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में गणेश यात्रा कमेटी के सदस्य बाबू सैनी चेतराम सैनी, विनोद , बबलू , राकेश, दिनेश आदि ने मिलकर करवाया । यात्रियों को शहीद सरपंच रघुवीर मीणा फाउंडेशन की और से कैलै वितरित किए गये।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।