ध्वज पूजन के साथ त्रिनेत्र गणेश जी की 15वीं पद यात्रा रवाना


बौंली, बामनवास।ग्राम जटावती से आज हर वर्ष त्रिनैत्र गणेश की 15 वीं पैदल यात्रा बालाजी के मन्दिर पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में ध्वज पूजन के बाद गाजै बाजे से रवाना हुई । ध्वज पूजन पूर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना, वकिल राजेश मीना, रायसिंह मीना, बसराम मेम्बर, रामोतार माली हंसराज माली बत्तीलाल माली और अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में गणेश यात्रा कमेटी के सदस्य बाबू सैनी चेतराम सैनी, विनोद , बबलू , राकेश, दिनेश आदि ने मिलकर करवाया । यात्रियों को शहीद सरपंच रघुवीर मीणा फाउंडेशन की और से कैलै वितरित किए गये।


यह भी पढ़ें :  हमारा संकल्प विकसित भारत रथों को दिखाई हरी झण्ड़ी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now