महिला मंडल द्वारा 16 दिवसीय गणगौर पूजन का आयोजन शुरू


डीग| राजीव कॉलोनी डीग में महिला मंडल द्वारा गणगौर के 16 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के छठे दिन गौरी शिव शंकर की यात्रा निकाल कर गृह प्रवेश स्वागत किया गया जहा भगवान का जगह जगह स्वागत द्वार व स्वागत किया महिलाए चौपाई गीत गाती हुई चल रही थी इस अवसर पर शिवशकर गौरी मीमांसा अग्रवाल और गुंजन बनी महिलमण्डल की सदस्य नीरज पूनम कोमल सीमा राधा काजल मनीषा निधि कविता आदि महिलाए जन समुदाप मौजूद रहा


यह भी पढ़ें :  शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों अनुशासन व समाज सेवा से सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now