विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम में 16 कार्मिकों को किया सम्मानित
बयाना, 14 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में संवाद संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अमीलाल यादव रहे। जबकि अध्यक्षता ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने की। कार्यक्रम में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो चिकित्सा संस्थानों और 16 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम अमीलाल यादव ने कहा कि लगातार बढ़ती जनसंख्या एक तरह से विकास में बाधक है। गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा, बेरोजगारी इनके पीछे काफी हद तक जनसंख्या वृद्धि जिम्मेदार है। इसलिए इस ओर ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। जनसंख्या के अनुपात में संसाधन काफी कम होते जा रहे हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बढती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों और इससे जुड़े सभी मुद्दों की ओर लोगोंं का ध्यान आकर्षित कर उन्हें जागरूक करना है। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नगेंद्र पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर सीएचसी झील का बाड़ा और पीएचसी सिंघाड़ा को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अश्विनी कुमार चौबे सहित 15 एएनएम, नर्सिंग ऑफिसर, आशा सहयोगिनी को भी सम्मानित किया गया। जिनमें एएनएम कुसुम लता, मीराबाई, नीतू धाकड़, प्रेम धाकड़, नीलू गुप्ता, आशा सहयोगिनी निरी देवी, सत्यवती, रोशनी, सुनीता शर्मा, बीना शर्मा, संगणक अनिल कुमार शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वैजयंती माला, नर्सिंग ऑफिसर कीर्ति कुमारी, पीएचएस बृजेंद्र कुमार मीणा और लेखाकार गिरीश गर्ग को सम्मानित किया गया।